महाविद्यालय
खोलने से संबंधित बैठक आहूत करने के लिये प्रतिष्टित सामाजिक
कार्यकर्ता, स्थानीय नेता एवं शिक्षाविदों में
स्व0 सहदेव
प्रसाद सिंह (मोरामा), श्री गणेश प्रसाद सिंह, भूतपूर्व
प्रमुख, स्व0 हीरालाल चौधरी, श्री हरि प्रसाद सिंह (मोरामा),
स्व0 रामविलाश राय, एडभोकेट (रणयोधा), स्व0 केसवलाल राव, प्रमुख
आगे आये।
किसी भी राष्ट्र, प्रांत, दल, संगठन, समाज, व्यक़्ति, साहित्य
एवं धर्म का इतिहास होता है- स्थापना वर्ष होता है। आज से 35
वर्ष पूर्व स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग के उद्भट विद्वान
डा0
शिवनंदन प्रसाद सिंह
के कर कमलों द्वारा
14.10.1978
को महाविद्यालय की आधारशिला रखी गई थी। |